September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रांसफॉर्मर जल जाने से विद्दुत आपूर्ति ठप ,ग्रामीण अंधेरे में

महुआ बाजार/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में बीती रात, भीषण गर्मी से ग्रामीणों का हुआ बुरा हाल।
महुआ बाजार अंर्तगत ग्राम सभा हासिनपारा में कुछ ही दिनों पुर्व लगाया गया ट्रांसफार्मर आज जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ ही दिनों पहले लगाया गया था लेकिन अकस्मात जलने लगा। ग्रामीण अरुण मिश्रा, राकेश मिश्रा, दद्दन त्रिपाठी ने बताया कि बहुत कोषिश के बाउजूद नया ट्रांसफार्मर लगा था किंतु हफ्ता भी नहीं चला और जल गया। ग्रामीणों ने सासन प्रशासन से पुनः ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। अवर अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि कल तक ट्रांसफार्मर दूसरा लग जाएगा।