उपकेंद्र भाटपार रानी ग्रामीण पर तैनात संविदा कर्मियों ने
जेई पर किया हमला ।
भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उपकेंद्र भाटपार रानी ग्रामीण पर तैनात संविदा कर्मियों लाइन मैन जो की अपने स्थानांतरण से नाराज थे । इतने नाराज हुए की मार पीट पर उतारू हो अपर अभियंता पर हमला कर दिए। अपर अभियंता विधुत केंद्र भाटपार रानी राम आशीष राम जो की एक सी इस सी पर खड़े थे । और कुछ बात चीत कर रहे थे तभी संबिदा कर्मी अमर नाथ यादव,प्रेम यादव,रवि कुशवाहा,अजय कुमार ,उपेंद्र कुमार कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ आए और अपर अभियंता राम आशीष राम से पूछा की हमारा स्थानांतरण क्यों हुआ जिसपर इनके द्वारा इस स्थानांतरण से कोई लेना देना न होना कहा गया जिसपर संविदा कर्मी उग्र हो गए और अपर अभियंता से मार पीट करने लगे जिससे अपर अभियंता को काफी चोट लगी । राम आशीष राम द्वारा इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है। लगभग सभी विधुत उपकेंद्र पर इस समय स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है ।अब देखना ये है की इनपर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही होती है या नही।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर