बिना कार्य कराये सामग्री के नाम पर लाखो रुपये का हुआ भुगतान
ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी से जांच की मॉग
मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में नाली व इन्टर लाकिंग खड़ंजा का मामला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। राज्य सरकार द्वारा संचालित पांचवां राज्य वित्त योजना व 15 वां राज्य वित्त योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में होने वाले पक्के कामों तथा सफाई, सीसी कार्य नाली निर्माण, मरम्मत कार्य स्वच्छता सामाग्री व प्रशासनिक मद आदि पर ग्राम प्रधानों का ध्यान सर्वाधिक हो रहा है जिसमें काम कम निकासी जोर शोर से चल रहा है। यही हाल मिठौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा कल्याण की है जिसमें मरम्मत के नाम पर, सफाई सामग्री कार्य हेतु भुगतान के नाम पर ,शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर ,इंडिया मार्का हैंड पंप मरम्मत के नाम पर ,लाखों रुपए का गोलमाल करके अपने जेब भरने में लगे हुए हैं। कोरम पूर्ति के सहारे कार्य स्थल के जगह सामग्री पर लाखो रुपये की निकासी किया गया है। पुराने कार्य को सीमेंट के द्वारा कोरम पूर्ति करके लाखो रूपये निकाल लिये गये हैं।सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो तब उजागर हुआ जब ग्राम सभा में नाली निर्माण कार्य व इन्टर लाकिंग खड़ंजा के नाम पर अप्रैल माह 2024-2025 में लगभग 3 लाख 43हजार 7सौ 58रुपये का बिना कार्य करायें भुगतान कर लिया गया जो धरातल पर कार्य हुआ तक नहीं और आसानी से भुगतान भी हो गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा कल्याण का एक मामला प्रकाश में आया है कि 11अप्रैल 20240 को ग्राम पंचायत में नाली निर्माण व इन्टर लाकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य जो महेंद्र बनिया के घर से इशहाक के घर तक राज्य वित्त व पन्द्रहवां वित्त में दिखाकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटी ने मिल-जुलकर बिना कार्य कराये पटेल इन्टर प्राइजेज एवं ईट उद्योग नामक फर्म के माध्यम से 1 लाख 86 हजार 2 सौ 43₹ का भुगतान 11 अप्रैल 2024 को पन्द्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत वाउचर संख्या एस भी एफ सी /2024-25/पी 1 के अंतर्गत भुगतान करा लिया गया है। दूसरा भुगतान इसी कार्य हेतु बिना कार्य कराये पटेल इन्टर प्राइजेज एवं ईट उद्योग नामक फर्म के माध्यम से 1 लाख 57 हजार 5 सौ 15₹ का भुगतान 11अप्रैल 2024 को पन्द्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत वाउचर संख्या एस भी एफ सी /2024-25/पी2 के अंतर्गत भुगतान करा लिया गया। दोनों बाउचर में कुल धनराशि 3लाख 43 हजार 7 सौ 58₹ हुआ है। जिसपर कार्य ही नहीं हुआ जो हर एक माह बाद कही न कही से फर्जी भुगतान कराकर अपने जेब भरने में लगे हुए हैं। ग्राम सभा के ज़िम्मेदारों द्वारा राज्य वित्त व पन्द्रहवां वित्त कार्ययोजना मे स्थल का नाम छिपा कर सामग्री का नाम देकर लाखो रुपये लूट कर जेब भर रहे है। ऐसे मे ग्राम सभाओं की हो रही भुगतान पर जिला प्रशासन अगर ध्यान नही दिया तो विकास की जगह विनाश सुनिश्चित है। यह ग्राम सभा मे चर्चा का विषय बन गया है। ई समाजसेवी मोहम्मद हुसैन ने आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए त्रिस्तरीय कमेटी से जांच की मांग किया है।वहीं ग्राम पंचायत के सम्बंधित सेक्रेटरी सर्वोत्तम विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ रुपए का भुगतान हुआ है। कार्य शुरू होने वाला है।इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराते हैं। सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर