बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा में प्रसिद्ध मन्दिर से पानी का मोटर चोरों ने चुरा लिया।एक माह में उक्त मन्दिर में यह दुसरी चोरी की घटना है। पुलिस मौका मुआयना कर कोरम की पूर्ती कर रही है।
बता दें की पचखोरा में मस्तान साहब का मन्दिर है।उस मन्दिर से मंगलवार की रात चोरों पम्प खोल लिया।इसकी शिकायत संजीव सिंह ने लिखित रूप से थाने में दिया। उन्होंने दिए गए तहरीर में लिखा है कि करीब एक माह पूर्व भी उस मन्दिर से चोरों ने समर्सेबल खोल लिया था।उसकी भी शिकायत थाने पर किया गया। प्रभारी निरीक्षक व हल्का दरोगा ने मौका मुआयना भी किया लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों का हौसला बुलंद हैं।बता दें कि वह मन्दिर क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर अगर पुलिस समान की बरामदगी नहीं करती है तो वह लोग कप्तान के यहां भी शिकायत लेकर जाएंगे।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग