Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसगे भाई बहन का एनएमएमएस में सलेक्शन

सगे भाई बहन का एनएमएमएस में सलेक्शन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के विकासखंड कांट के सगे भाई बहन पवन पुत्र राजेश बाबू ने( रैंक 29) व खुशबू पुत्री राजेश बाबू ने (रैंक 44) प्राप्त कर, एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों सगे भाई बहन ने बताया है कि मैं इस सफलता का श्रेय अपनी कोचिंग के हिमालय सर की ज्ञानविद हिमालय क्लासेस व अपने स्कूल के अध्यापकों एवं अपने माता पिता को दे रहा हूं। सभी गांव के लोगो ने उनके घर आकर उन्हें बधाई दी है, घर में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments