February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूम धाम से मनाया जाएगा डॉ. नितेश राजहंस सिंह का जन्मदिन

कुर्ला विकास मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ल सहित भोजपुरीया समाज के शुभचिंतक ,कार्यकर्ता व सभी पदाधिकारी करेंगे शिरकत

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)कुर्ला के उत्तर भारतीय समाज के लाडले नेता व भाजपा उत्तरमध्य मुंबई के महामंत्री डॉ. नितेश राजहंस सिंह का जन्मदिन कच्छीविसा ओसवाल जैन सभा गृह हाल एल बी एस मार्ग कुर्ला पश्चिम मे दिनांक 2 जनवरी 2025 को शाम 7 से 10 बजे तक धूम धाम से मनाया जाएगा इस जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुर्ला विकास मंच अध्यक्ष अजय शुक्ल काफी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं कार्यक्रम के आयोजक एन आर एस फाउंडेशन के टीम ने बताया है कि भाजपा के उत्तरमध्य मुंबई महामंत्री के जन्म दिन पर सभी चाहनेवाले शुभचिंतक शाल पुष्पगुच्छ उपहार (गिफ्ट) ना लेकर आए नेताजी को आपका आशीर्वाद ही सबसे बडा उपहार है ।
बताना मुनासिब होगा, कि कुर्ला के क्षेत्र के इकलौते यह ऐसे नेता है जो लोगों के दिलों में राज करने वाले व अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के नाम से जाने जाते हैं। वे कुर्ला के क्षेत्र की जनता पर मुसीबत के समय अपना सहयोग देने में भी कभी पीछे नही हटते है इसलीए उनके जन्म दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाने में अजय शुक्ल सहित तमाम शुभचिंतक व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।