March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभाग निरीक्षक किरण डिसिल्वा की पदोन्नत

एल विभाग मनपा मे शिक्षण विभाग मे प्रसाशकीय अधिकारी पद पर हुई नियुक्ती

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के शिक्षण विभाग में किरण डिसिल्वा के पदोन्नत व नए साल की शुभकामनाए देने उनके कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पहुचे थे। उल्लेखनीय है कि डिसिल्वा एम (पूर्व) मनपा गोवंडी व चेंबूर में दीर्घकाल तक शिक्षा निरीक्षक से प्रशासकीय अधिकारी पद पर पदोन्नत हुई जिसके लिए उन्हें शुभेच्छा व बधाई देने शिक्षको का भेट सिलसिला जारी है। डिसिल्वा अनुशासन प्रिय व कडक अधिकारी मानी जाती हैं उनकी स्पष्ट वक्ता के रूप में पहचान बनी हुई है उनके वार्ड में कुल 27 स्कूल आते है जहां करीबन 20 हजार छात्र अध्ययनरत हैं। उनका प्रशासकीय कार्यालय एल वार्ड का स .गो. बर्वे मार्ग की नई ईमारत में बनाई गई है ।प्रतिदिन उन्हें नये साल की शुभेच्छा व बधाईयां देने शुभचिंतक शिक्षक आकर मुलाकात कर रहे हैं । राकेश सिंह व प्रदीप कुमार सिंह ने नये साल पर उपहार व शुभेच्छा देकर उनका स्वागत किया और नये पद के लिए उन्हें बधाईयां भी दी । हर साल मुंबई आने पर अपने अधिकारी से मिलने और मुलाकात में अयोध्या प्रभु श्री राम जन्मभूमि का दर्शन के लिए आमंत्रण देते रहें। प्रशासकीय अधिकारी किरण डिसिल्वा ने आश्वस्त किया है कि वे अपने आराध्य का दर्शन अवश्य करने अयोध्या पहूचेगी और जाने से पहले वह सूचित कर अयोध्या प्रस्थान करेंगी ।