विभागीय कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने में पूरी तरह से नाकाम,
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला एल विभाग मनपा के भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण के भ्रष्ट रवैए के चलते प्रभाग,163 व 164 का कोना – कोना अवैध निर्माण में तब्दील होने को तैयार है।
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 स्थित सुन्दरबाग जय अंबे सोसायटी दामोदर कम्पाउंड व जरीमरी तारगली में जनता वेलफेयर सोसायटी हवाई प्रतिबंधित क्षेत्र में अयूब टकला नामक भूमाफिया का अवैधनिर्माण पूर्ण हो चुका है और अब मिश्रा नामक भूमाफिया का व्यावसायिक गोडाऊन का नवनिर्माण सुर्खिया बटोर रहा है व प्रभाग 164 में शर्मा स्कूल के बगल में किए गए अवैध नवनिर्माण की अनेकों शिकायत मनपा में की गई है। किन्तु प्रभागीय कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण कार्रवाई करने का हिम्मत नही जुटा पा रहे है । यह वही अभियंता है जिन्होंने छुट्टी के दिन शनिवार को आधी रात को भारत कोल कम्पाउंड के 1965 के स्ट्रक्चर को बेधडक तोड़ा था ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता के प्रभाग में अवैध निर्माण को भ्रष्टाचार के बल पर गति देकर मनपा के करोड़ो रुपयो का महसूल डूब रहा है लोगो का यह भी कहना है कि इस भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता के सिर पर स्थानिक तथाकथित नेता का हाथ है । इसीलिए यह खुलेआम अवैध निर्माण के जरिए मनपा के करोड़ो रुपए के महसूल का भ्रष्टाचार कर रहा है।
More Stories
राष्ट्रीय परशुराम सेना की कार्यकारणी का वार्षिक बैठक…
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न