
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर ग्राम पंचायत निवासी दो बुलेट बाइक सवारों क्रमशः मनीष कुमार यादव पुत्र हेतराम यादव, व मुकेश यादव पुत्र बबलू यादव का बुलेट वाहन अनियंत्रित होने से अचानक पेड़ से जा टकराया वहीं दो में एक के गंभीर तथा दूसरे के चोटिल होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा भैसही पर ईलाज हेतु ले जाया गया है। जबकि स्थानीय जनता का कहना है समुचित संसाधन नहीं होने व बगल में स्थित बनकटा भुंडवार सीएचसी 32 बेड अस्पताल में भी इमरजेंसी ईलाज की सुविधा नहीं रहने से अक्सर देवरहा बाबा मेडिकल कालेज को यहां के मरीज रेफर कर दिया जाता है जो बीच रस्ते ही दम तोड़ देते हैं फिर यहां किस बात का सरकारी अस्पताल सरकार का है। जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार यादव जो कि अपने माता पिता के कुल तीन पुत्रों में सबसे बड़ा उम्र करीब 17 वर्ष गंभीर रूप में घायल हो गया है। जबकि दूसरे घायल हुए युवक मुकेश कुमार यादव पुत्र बबलू यादव निवासी गण सोहनपुर में से दूसरे युवक मुकेश यादव को कुल चार बहनों के बीच में एक मात्र एकला भाई बताया जा रहा है।वहीं स्थानीय स्तर पर बनकटा ब्लाक एवं भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पतालों के समुचित इलाज की सुविधा संसाधन एवं पर्याप्त डॉक्टर इमरजेंसी ईलाज आदि की सुविधा डबल इंजन के सरकार में भी नहीं मिल पा रहा है जिससे इस इलाके के आम जनता यहां से 50 किलो मीटर की दूरी पर जिला मुख्यालय देवरिया देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर के खेल के शिकार हो कर बीच रस्ते ही अपने प्राण त्याग दिया करते हैं। इस इलाके की अनदेखी सरकार एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार किए जाने के आरोप जनता लगती आ रही है। जनता का कहना है कि देखना होगा जिला मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र के इस बनकटा वासी आम जनता को अभी कब तक स्थानीय स्तर पर इमरजेंसी ईलाज संवेदन हीन व्यवस्था में मिल पाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस