Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedअवैध नवनिर्माण से कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण को लाभ अपार

अवैध नवनिर्माण से कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण को लाभ अपार

इसलिए प्रभाग 163 में अवैध नवनिर्माण का खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 हवाई प्रतिबंधित क्षेत्र तारगली जरिमरी में जनता वेलफेयर सोसायटी के अंदर अयूब टकले का अवैध नवनिर्माण सिर उठाए खड़ा है इसीबीच मिश्रा नामक अवैधनवनिर्माणक ठेकेदार का अवैधनवनिर्माण कानून कायदों व नियमो को ताक पर रखकर मनपा के महसूल की चोरी कर तेजी से फल फूल रहा है जो कि सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस अवैध निर्माण का संभालू दलाल प्रभाग -162 मेट्रो स्टेशन के नीचे रेस्ट इन लॉजिंग बोर्डिंग का संभालू है जो भ्रष्ट कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण का चहेता है और इनको भ्रष्टाचार की रबड़ी चटाता है ।
लेकिन एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता संदीप खरात बस वसूली में हिस्सा बटाते नजर आ रहे है अब देखना है कि क्या मनपा परिमंडल – 5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर उक्त व्यावसायिक अवैध नवनिर्माण को ध्वस्त करने का साहस दिखा पाएंगे या वह भी भ्रष्टाचार के रबड़ी में हिस्सा लेकर अयूब टकले जैसा अवैधनिर्माण व अवैध नवनिर्माणक भूमाफिया मिश्रा को अभयदान का वरदान देंगे यही यक्ष प्रश्न स्थानिक समाजसेवीयो के जेहन में उभर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments