July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाद्य विभाग टीम ने 65 हजार कीमत की बेसन को किया चीज

मण्डलीय और स्थानीय टीम की संयुक्त कार्रवाई

14 किलो बेसन कराया नष्ट

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के मंडलीय व बलिया टीम ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान में 41 बोरी बेसन जिसका मूल्य लगभग पैसठ हजार छःसौ रूपये है को सीज कर दिया टीम ने 14 किलो खोया जो मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त था को पकड़ा जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया इसके अलावा टीम ने खोया बूंदी बेसन व चना के नव नमूने लिये
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्व को लेकर मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मु० साकिब व सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जिसमें खोया मण्डी बलिया से खोया के चार बूंदी के दो नमूनें संग्रहित किये गये इसी दौरान संयुक्त टीम ने लगभग 14 कि०ग्रा० खोया पकड़ा जो मानव उपभोग हेतु अनुपयूक्त था जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया टीम ने बालेश्वर घाट रोड वैभव गुप्ता की चक्की से बेसन एवं बेसन में प्रयुक्त चना की दाल की जांच की बेसन में मिलावट व रंग के प्रयोग की संभावना को देखते हुए 41 बोरी बेसन जिसका मूल्य लगभग पैसठ हजार छःसौ रूपये है को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में रखा गया यहाँ से बेसन बेसन में प्रयुक्त चना के दाल तथा बेसन मे प्रयोग हेतु अपमिश्रक सहित तीन नमूने लिये टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार मौर्या, सतीश कुमार सिह ओम प्रकाश यादव धर्मराज शुक्ला राकेश कुमार मौजूद रहे

You may have missed