
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी के द मिलेनियम स्कूल के सोमवार के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा परिणाम 10वीं के छात्र आदित्य मिश्र ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिवार का मान बढ़ाया है।
महानगर निवासी नीरज मिश्र व संध्या मिश्रा के पुत्र सेवानिवृत्त कर्नल आदि शंकर मिश्र के पौत्र आदित्य ने एआई में 100, गणित में 99, एसएसटी में 97, हिन्दी में 96, विज्ञान में 95 और इंगलिश में 94 अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और अपने माता-पिता व परिवार को दिया है।
आदित्य की माँ संध्या मिश्रा का कहना है कि आदित्य को स्वयं पढ़ने में विशेष रुचि तो है ही, नियमित रूप से घर व स्कूल में पूरे अनुशासन के साथ तत्परता से पढ़ाई के साथ ही घर के किचन गार्डन और क्रिकेट व बैडमिण्टन के खेल में भी सुरुचि है।
आदित्य के बाबा कर्नल आदि शंकर मिश्र बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी ही क्षमता व मेहनत के साथ पढ़ने में व अन्य सुरुचि पूर्ण कार्यों में मन लगाकर तन्मयता के साथ सफलता अर्जित करें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम