
नौतन/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
नौतन प्रखंड दक्षिण तेल्हुआ पंचायत मुजवानिया टोला वार्ड नंबर 2 में तुलसी साहनी के पुत्री अमीषा कुमारी ने 474 नंबर लाकर जिला टॉप कर अपने माता-पिता के नाम को रौशन की। इस सफलता पर अमिषा कुमारी ने बताई मैं आई पी एस बन कर देश की सेवा करूंगी। अमिषा कुमारी के माता-पिता की इच्छा है मेरी बेटी एस पी बने ।वहीं पहाड़ पुर प्रखंड के गहिरी प्रताप टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्री प्रिया कुमारी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 445ननबर लाकर अपने माता -पिता व क्षेत्र का नाम रौशन किया। माता-पिता की महत्वाकांक्षा को पूरा करने वाली प्रिया कुमारी धन्यवाद की पात्र है। माता -पिता प्रिया को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिए।लछीरमा गांव का समीम अंसारी 451नंबर ला कर माता-पिता के नाम को उच्चा किए। भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी से निकले उत्सव कुमार 445नंबर ला कर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय और गुरु के मान को बढ़ाया।इसप्रकार छत्राओ ने बिहार बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में उच्च प्रतिशत लाकर शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल की है।
More Stories
राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन: गया में जनसभा, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस
बिहार के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, म्युच्युअल ट्रांसफर अब बंद
बिहार का कुख्यात अपराधी बूटन चौधरी STF की गिरफ्त में, मुंबई से दबोचा गया