
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय बीमा कर्मचारी सेना और राष्ट्रीय महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से लड़े गए कर्मचारी भविष्य निधि ट्रस्टी चुनाव 2024 में संगठन को लगभग 60 वर्षों के बाद पहली बार सेना का झंडा फहराने का सम्मान मिला है। सामान्य बीमा स्टाफ संगठन के अध्यक्ष सांसद अनिल देसाई के मार्गदर्शन और महासचिव दिनेश बोबाटे के नेतृत्व में उन्होंने सभी उम्मीदवारों को जिताने का चमत्कार किया, इसलिए इस मौके पर तमाम शिवसैनिक(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के संगठन के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रीति पावस्कर, राजेश सावंत, राजेश कदम, सिद्धेश भांगे आदि उपस्थित थे
सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए सेना के पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रकाश वाणी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक