July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजसेवक सूरज गिरी के घर पितृशोक

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)घाटकोपर (पश्चिम)असल्फा गाव के समाजसेवक और कांग्रेसी नेता सूरज गिरी के पिता रामजी गिरी का बुधवार को उनके पैतृक गांव मे निधन हो गया।
मृतक रामजी गिरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था,वे अपने पीछे 4 लड़को व 10 पोते,पोतियों का भरापुरा परिवार छोड़कर गये है। उत्तर भारतीय समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति रामजी गिरी के इस आकस्मिक निधन से उत्तर भारतीय समाज मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी है। स्थानीय पत्रकार सूर्यप्रकाश दुबे , हरेकृष्णा पांडेय समेत कई राजनैतिक दलो के नेताओं और समाजसेवको ने रामजी गिरी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।