Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedग्राम खैराट पुल से घांटी बजार तक की पीडब्ल्यूडी की सड़क हुई...

ग्राम खैराट पुल से घांटी बजार तक की पीडब्ल्यूडी की सड़क हुई खंडहर में तब्दील चलना हुआ दूभर


भाटपार रानी /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत खैरांट से मोतीपुर होते हुए घाटी बजार तक को जाने वाली जो सड़क है वह सड़क खंडहर का रूप ले चुकी है जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की हो चुकी है इस सड़क से हो हो कर जो आ गया है ।
दुबारा जाने से कतराने लगता है। जो कि इस सड़क पर चलने वाले राहगीर भगवान को भी कभी कभार प्यारे हो जाते हैं। जो जान हथेली पर लेकर चलते है और इस सड़क के जिम्मेदारों को कोसते रहते हैं।अगर इसे पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार विकास किए रहते तो जेई जनता पर कृपा होती और जरूर ये सड़क बन गई होती ।उक्त के संबंध में जेई से फोन करने पर जेई का फोन नहीं लगा जरूरी है कि अति शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण हो।जिससे उक्त सड़क के राहगीरों को राहत हो ।पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारी को या उस क्षेत्र के जेई को जनहित में विकास के संबंध में जानकारी लेना हो तो उनके हाथों में इतनी शक्ति नही है की फोन उठा सके। यदि लगे भी तो फोन नहीं उठाते हैं लोगों की शिकायत यही है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज का गड्ढा मुक्त उतर प्रदेश का सपना तब पूरा होगा जब ऐसे विकास के प्रति उदासीन अधिकारी दण्डित होंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments