March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है

भारत को अब फिर से एक और
सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है,
ग़ुलाम कश्मीर में आतंकवाद ख़त्म
करने की तुरंत बड़ी आवश्यकता है।

ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर,
शारदा पीठ मंदिर की सुरक्षा हित,
पाक की सेना से स्वतंत्र कराना है,
शत्रु के नापाक इरादे ध्वस्त करना है।

शारदा – पीठ मंदिर परिसर को
शत्रुसेना ने अपवित्र कर डाला है,
सामिष भोजन और मदिरापान
का अपवित्र अड्डा बना डाला है।

आतंकवाद फिर बढ़ चढ़ कर,
भारत के भीतर भी फैल रहा है,
दो अफ़सर तीन सैनिक कायरों
ने छिपकर शहीद कर डाला है।

अब किस दिन हमारी यह विशाल
सैन्य – शक्ति हमारे काम आएगी,
आदित्य दुश्मन को भारतीय सेना
की शक्ति कब दिखलाई जाएगी।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ