
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा कस्बा में दो बाइक के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया।
गुरुवार को जय गुरुदेव के प्रचारक महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बाजार निवासी रामावतार 65 वर्ष पुत्र रावत एवं श्री किशुन मद्धेशिया 64 वर्ष पुत्र रामजी निवासी रुपई सवरेजी थाना महुआडीह जय गुरुदेव के प्रचारक कही से जय गुरुदेव के प्रचार हेतु गए थे।वापस एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे।अभी वह मेन मार्ग कंचनपुर पकहां पर पथरदेवा कस्बा बड़ौदा बैंक के समीप पहुंचे थे। सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई।जिसमे जय गुरुदेव के प्रचारक दो लोग गंभीर से घायल हो गए।वही घटना में दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा