October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिंदू संघटित समाज की ओर से आखरी ईशारा मोर्चा का होगा आयोजन

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l शुक्रवार 27 सितम्बर को कुर्ला मे कुर्ला के संघटित हिंदू समाज की ओर से भारत टाकीज नाका कुर्ला पश्चिम मे शाम- 4 बजे संविधानिक मर्यादा मे कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका पर आखरी ईशारा मोर्चा का आयोजन किया गया है|
कुर्ला के संघटित हिंदू समाज ने आव्हान किया है की अगर कुर्ला को सुरक्षित संस्कारित समृद्ध सुदृढ व संघटित चाहते हो तो केवल आधा दिन के लिए कुर्ला के हिंदू अस्तित्व के लिए समय निकालकर इस प्रचंड मोर्चा को सफल बनाने हेतू अपना सहयोग दिखाए।
इस मोर्चे का उद्देश्य है की कुर्ला मे अवैध रूप से चल रहे फेरीवाले,मिठी नदी के किनारे सरकारी भूखंड पर अवैध अतिक्रमण असल्फा मनपा प्रशासन के गार्डन आरक्षित भूखंड मस्जिद के रूप मे अवैध कब्जा के रूप मे अतिक्रमण उंची आवाज मे भोंगा , गणपती विसर्जन के लिए एमएमआरडीए से मेट्रो ब्रिज को उंचा करने व ट्राफिक से निजात दिलाने के लिए किया जा रहा है। जिसमे समस्त कुर्ला के हिंदू जनमानस सादर आमंत्रित है।