बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l थाना बरहज अंतर्गत ग्राम हरनौठा निवासी किशोर को शनिवार को कुछ लोगो ने गुट बनाकर रास्ते मे पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बरहज थाना क्षेत्र ग्राम हरनौठा निवासी करन कुमार 15 वर्ष पुत्र रामदेव प्रसाद अपने दोस्त प्रेमजीत पुत्र गब्बू के साथ डेहिडिहा रिश्तेदारी में पैसा देने आया था, पैसा देकर घर वापस जाते समय मोहाव पुल के पास कुछ युवकों ने घेर कर करन कुमार की जमकर पिटाई कर दी, इसकी सूचना उसके दोस्त प्रेमजीत ने परिजनों को दी, सूचना देने की बात पर युवकों ने दोस्त प्रेम जीत की भी पिटाई कर दी। पिटे जाने के दौरान करन पुल के पास गिरकर घायल हो गया, घायल अवस्था में परिजनों ने 112 नम्बर पुलिस की सहायता से किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ डॉक्टर ने करन का प्राथमिक इलाज कर जनपद स्थित महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज