बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील परिसर में जन सुविधाओं को देखते हुए 30 लाख 18000 रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग के साथ बादकारी व अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए छे सीटेट का 17,46000 से होगा सुलभ शौचालय का निर्माण उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि तहसील स्थापना के बाद से तहसील परिसर में इंटरलॉकिंग के साथ बाहर से आने वाले महिला पुरुष बादकारी तथा अधिवक्ताओं के लिये सुलभ शौचालय न होने से लोगों को खुले में शौच जाना पड़ रहा था! जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया जिसकी मंजूरी के साथ टेंडर भी हो चुका है जिसका जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा जिससे अब आम जनमानस के साथ अधिवक्ताओं को परिसर मे कीचड़ से मुक्ति के साथ छे सीटेडसुलभ शौचालय का लाभ मिल सकेगा एसडीएम पयागपुर ने बताया कि
कई बार तहसील के विद्वान अधिवक्ताओं ने तथा वादकारियो ने तहसील परिसर में सुलभ शौचालय के निर्माण की मांग उठाई थी जन सुविधाओं को देखते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है लोगों को खुले में शौच से शीघ्र मुक्ति मिलेगी
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज