December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुशीनगर के शैलेष कुमार का भारत से अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन

शैलेष ब्राईट स्पार्क लेक्चर एवार्ड हेतु चयनित

10वां एसियन युवा इंजीनियर बैज्ञानिक कांफ्रेंस जकार्ता में शैलेष करेंगे प्रतिनिधित्व

शैलेष कुमार भूविज्ञान पर्यावरण संरक्षण पर शोध कार्य से भारत का मान बढ़ायेंगे

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)शैलेष कुमार के पिता ने यह बताया कि यह जानकारी अधिकारिक ट्विटर हैंडल आईआईटी पटना से मिली है। परिवार जनों को जब ये सूचना प्रप्त हुई तो परिवार वालों समेत शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बन गया। संबाददाता कुशीनगर जनपद तहसील कसया के गांव सिधावे पठान पट्टी निवासी भगवन्त यादव के पुत्र शैलेष कुमार यादव आईआईटी पटना से पीएचडी छात्र है जो भूविज्ञान व पर्यावरण संरक्षण पर शोध कर रहे हैं ।इनके शोध कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य प्रकाशित भी हुआ है इनके शोध कार्य से भारत ही नहीं विदेश में भी सराहना हो रहा है आईआईटी पटना के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शैलेष कुमार यादव शोधार्थी को शुभकामनाएं देते हुए 10वां एसियन युवा इंजीनियर बैज्ञानिक कांफ्रेंस जकार्ता इंडोनेशिया में प्रतिभाग करने हेतु 11 से 14 नवम्बर 2024 तक शामिल होकर प्रतिनिधित्व करेंगे शैलेष कुमार का चयन 10वां एशियन युवा इंजीनियर बैज्ञानिक कांफ्रेंस के द्वारा किया गया है जो भारत से होगें जो देश वासियों के लिए गर्व की बात है इनके माता नेबुलवासदेवी और -पिता भगवन्त यादव दादा रामनारायन यादव तथा परिजनों में काफी हर्ष उल्लास का माहौल है।