राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)19 सितम्बर..
क्षेत्रीय कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स गोरखपुर मंडल के 8 अप्रैल व 2 सितंबर के आदेश के अनुपालन में जितेंद्र स्मारक माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर कोठी पोस्ट शंकर पटखौली के प्रबंध समिति का निर्वाचन 17 सितंबर को संपन्न हुआ। जिसमें चार पदाधिकारी निर्विरोध एवं सात सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। व्यवस्थापक रोहित प्रताप शाही, प्रबंध समिति के अध्यक्ष माधुरी सिंह, उपाध्यक्ष माया सिंह, व मंत्री पद के लिए करन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्धारित समय तक किसी अन्य ने अपना पर्चा नहीं भरा। इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई