April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ अवैध निर्माणक मिलिंद तात्या जाधव का फोटो वायरल,

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशों को ताक पर रख प्रभाग -163 काजूपाडा पाईप लाईन रोड शिवाजी मार्ग बीएमसी स्कूल के सामने कुर्ला (प.)के तीन मंजिला अवैध नवनिर्माण पर कारवाई कब..??

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
जानकारी के मुताबिक, कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 अंतर्गत काजूपाडा पाईपलाईन रोड शिवाजी मार्ग बीएमसी स्कूल के सामने तीन मंजिला धोखादायक अवैध निर्माणक मिलिंद तात्या जाधव का फोटो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
उक्त अवैधनिर्माणक द्वारा धोखादायक कमर्शियल तीन मंजिला गाला बनाने के लिए मनपा से कोई भी अनुमती नही ली गयी है और मुख्यमंत्री का रसुख दिखाकर अवैध नवनिर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
गत महिनो पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानभवन मे अवैध नवनिर्माण और अवैधनिर्माण करने वाले भूमाफियाओ पर कारवाई करने के लिए सख्त आदेश जारी किए थे मगर उक्त अवैधनिर्माणक ने मुख्यमंत्री के आदेशो को ताक पर रखकर अवैधनवनिर्माण का कार्य पूर्ण किया है जो की नियम विरुद्ध है और ऊपर से अपने फेसबुक अकाउंट पर खुलेआम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फोटो रखा है। जो की बडे तेजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है और कुर्ला चांदीवली के क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब देखना है की क्या मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण व स्थानिक विधायक दिलीप लांडे उक्त अवैध नवनिर्माण को जमींदोज करवाकर अवैध नवनिर्माणक मिलिंद तात्या जाधव पर एमआरटीपी के तहत एफआईआर पंजिकृत करवाकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छवि धुमील होने से बचा पाएंगे यह एक अतिचिंतनीय प्रश्न लोगो के मन मे उभरकर सामने आ रहा है..??