महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक में विकास कार्य की गति तो तेजी से चल रहा है परन्तु विकास का साथ भ्रष्टाचार छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है यही कारण है कि लोगों को आगे चलकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ठीक ऐसा ही एक मामला ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरा सोनाड़ी व पंडरी खुर्द का है लेकिन परिक्षेत्र सदर विधानसभा का है जहां नहर पुल पर विधानमंडल क्षेत्र के विधायक निधि योजना अन्तर्गत वर्ष 2021- 22मे लाखों ₹की लागत से 1/4मीटर स्पान की पुलिया यूपी सिडको द्वारा निर्मित किया गया है जिसका पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पुलिया एप्रोच पर कार्य न होने से हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरा सोनाड़ी से पड़री खुर्द जाने वाले मार्ग स्थित नहर पर पुलिया निर्माण कार्य हुआ है जो यह परिक्षेत्र सदर विधानसभा का है जहां नहर पुल पर विधानमंडल क्षेत्र के विधायक निधि योजना अन्तर्गत वर्ष 2021- 22 मे लाखों ₹की लागत से 1/4मीटर स्पान की पुलिया यूपी सिडको द्वारा निर्मित किया गया है जिसका पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पुलिया एप्रोच पर कार्य न होने से हर दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।इन्हीं दुर्घटना शिकार में क्षेत्र के पप्पू दूबे का ई- रिक्शा पलट गया तथा ई- रिक्शा टूट गया।चालक को गम्भीर चोटें आई। ऐसे घटना हमेशा एक न एक होता रहता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया एप्रोच पर कार्य कराकर दुरुस्त करने की मांग किया।
इस दौरान शिव पूजन, लल्लन, विश्वकर्मा, नाटे, विभूती बाबा, ईश्वर पटेल, दिनेश बाबा, विश्वकर्मा प्रसाद , नगेन्द्र प्रसाद, सुनिल कुमार, पूर्व प्रधान देवेन्द्र कुमार, विजयमल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि