September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज/प्राथमिक के छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा ब्लाक/थाना क्षेत्र इस्थित त्रिगुणा नन्द जनता इंटर कालेज सहित विभिन्न इण्टर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालयों पर 15/अगस्त 024 दिन गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग अलग ढंग से अपने आजादी के 78वें उत्तर को मनाया गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक त्रिगुणा नन्द जनता इंटर कॉलेज बनकटा देवरिया में 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया वहीं बापू इंटर कालेज सोहनपुर, सर्वोदय इण्टर कालेज गाढ़ा बनकटा, चंद्रभान इंटर कालेज सोहनपुर, राजकीय कस्तूरबा विद्यालय सोहनपुर श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान रतासिया कोठी सहित जगह जगह बच्चों के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए अपनी विभिन्न शानदार प्रस्तुतियां दी गई वहीं त्रिगुणा नन्द जनता इण्टर कालेज के बच्चों के द्वारा दिए गए शानदार प्रस्तुति पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मुरली मनोहर पांडे के द्वारा अपने सभी बच्चों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया,

जबकि बबन सिंह शिक्षण संस्थान में चंद्रप्रताप सिंह के द्वारा अपने विद्यालय परिवार के बच्चों को सम्मानित किया गया जबकि त्रिगुणा नन्द जनता इण्टर कालेज के कार्य क्रम में प्रधानाचार्य उमेश पांडे प्रवक्ता आलोक द्विवेदी, अरविंद पांडे, तारकेश्वर पांडे गणेश पांडे विनय कुमार पांडे नरेंद्र दुबे संजय प्रसाद संजय तिवारी सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। झंडा रोहन का कार्य क्रम विद्याल परिवार के द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास सहित पूरे धूमधाम से मनाया गया इस बीच बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक की सभी के द्वारा सराहना किया गया
एवं पुरस्कृत भी किया गया है।