February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य मंत्री ने किया पत्रकार वार्ता वायरल वीडियो और आडियो को सिरे से किया खारिज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने वायरल आडियो और वीडियो के संदर्भ में देवरिया विकाश भवन के गांधी सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमे इनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चल रहे विकाश कार्यों पर प्रकाश डाला और अपने विधानसभा सलेमपुर में गति मान विकाश कार्यों को बताया साथ ही जिले में हर आम जन के जुबान पर चर्चा का विषय बना राज्य मंत्री के वायरल आडियो पर प्रकाश डालते हुए इन्होने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने हेतु, कतिपय विरोधियों द्वारा अलग-अलग समय पर कहीं हुई विभिन्न बातों को जोड़-तोड़ कर, सहीं तथ्यों को काट कर, शब्दों को आगे-पीछे करके एक ऑडियों बनाया गया है, जिसमें मेरी तस्वीर लगाकर उसे वीडियों का रूप देकर सोशल मीडिया में विभिन्न फर्जी फेशबुक आई-डी बना कर प्रसारित किया जा रहा है।
जो सरासर झूठ है, बेबुनियाद है, ये लोग यह नहीं जान रहें हैं कि ऐसा करना कानून अपराध है, इसलिए मेरे द्वारा इसमे प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दी गई है, जिसने भी मेरा आडियो प्रसारित किया होगा अथवा जो भी व्यक्ति इस में संलिप्त होगा उस पर कानूनी कार्यवाही होंगी।
इस ऑडियों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया जा रहा है।सलेमपुर की जनता सब जानती है, समय आने पर जनता ही जवाब देगी और मेरे द्वारा प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से विधान सभा सलेमपुर में जो-जो कार्य किए है, उन्हें बताना चाहूंगी मेरे द्वारा- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर में 50 बेड का अस्पताल बनवाया गया।, सलेमपुर में बस स्टेशन कार्य प्रगति पर है।,पिण्डी भागलपुर मार्ग का निर्माण प्रगति पर है,सोहनाग धाम का सौन्दर्याकरण कार्य।,नवलपुर मझौली पीपा पुल ।, सलेमपुर नगर पंचायत में 10 सड़के / नाली निर्माण।लार नगर पंचायत में 8 सड़के / नाली निर्माण।,मझौली नगर पंचायत में 5 सड़के / नाली निर्माण।,विधानसभा में अनकों ग्राम सभाओं में विधायक निधि से 29 सड़कें।, विधान सभा क्षेत्र में 07 नलकूप।, तकिया धरहरा में बोल्डर का कार्य।,चूरिया तट का मरम्मत कार्य।
दीर्घेस्व नाथ मंदिर में सौन्दर्गीकरण।,विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पी०एम०जी०एस०वाई की सड़के।इतना हीं नहीं मैं जनता का हर वो कार्य करूंगी जिसके लिए मुझ पर देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगीआदित्य नाथ ने विश्वास किया है, तथा सलेमपुर की सम्पूर्ण जनता सहित खासकर महिलाओं, दलित, गरीब हर वर्ग के लिए मुझे व्यक्तिगत भी कुछ करना पड़े उसके लिए मैं पीछे हटने वाली नहीं हूं। ये आप सब जानतें हैं। उक्त बाते राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने वायरल आडियो को विरोधियों की साजिश और टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर बनाया गया बताया ।