
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर के टीचर कालोनी निवासी मनीष शुक्ला पुत्र अजय कुमार शुक्ला को अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा ,अमन मिश्र पुत्र संजय मिश्र ,दीपक मिश्र पुत्र नीरज मिश्र, नीरज मिश्र पुत्र अवध बिहारी मिश्र द्वारा पैसे की लेन देन में घर पर आने के बाद हाथा पाही की फिर चाकू से वार कर दिया जिसमें मनीष शुक्ला बुरी तरह घायल हो गए ।
इस संदर्भ में मनीष शुक्ला की माता शशिकला देवी ने देर रात सलेमपुर कोतवाली पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया जिसमे इन्होंने पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए लिखा की मेरे और मेरे परिवार द्वारा अंकित मिश्रा और इनके पिता संजय मिश्रा को 280000 रू दिया गया जिसमे अंकित मिश्रा के खाते में 170000 रू भेजा गया एवं 110000 रू गहना बंधक रख कर नगद दिया गया ।यह रुपया संजय मिश्रा के द्वारा जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर लिया गया इनके द्वारा कई बार जमीन के रजिस्ट्री हेतु तारीख दिया गया लेकिन जमीन के रजिस्ट्री के दिन कोई ना कोई बहाना बना कर टाल मटोल किया जाने लगा इनके द्वारा दिनांक 20/06/2024 को भी जमीन रजिस्ट्री के लिए समय दिया गया था लेकिन इस दिन भी इन लोगो द्वारा मोबाइल बंद कर लिया गया ।जिसपर मनीष शुक्ला द्वारा संजय मिश्रा और इनके पुत्र से जमीन ना देने की दशा में पैसे वापसी की बात की गई ।जिसपर इनके द्वारा इसी दिन रात 10 बजे के आस पास अपने घर बुलाया गया जहा मनीष शुक्ला के पहुंचने पर इन लोगो ने सामूहिक तौर पर मनीष शुक्ला के साथ मार पीट करना शुरू कर दिया इसी दौरान अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा द्वारा मनीष पर चाकू से वार कर दिया गया जिससे मनीष घायल हो गया । सलेमपुर पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ।
More Stories
बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी
पुलिस अधीक्षक ने की परेड की सलामी, किया निरीक्षण
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 498 व्यक्तियों व 275 वाहनों की हुई जांच