
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा ) 28 फरवरी..
कोहरे के चलते आधा दर्जन से अधिक ट्रेनो को संचालन बंद कर दिया गया था ।रेलवे प्रशासन के द्वारा पुनः 0 1 मार्च से गाड़ियों को संचालन बहाल करेगी ।
मिली जानकारी के अनुसार
गाड़ी संख्या 15105 छपरा से नौतवना और 15106 नौतनवा से छपरा , गाड़ी संख्या 12529 पाटली पुत्र से लखनऊ , गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ पाटली पुत्र सुपर फास्ट जो 01 मार्च से अपने रूट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 22531 छपरा से मथुरा गाड़ी संख्या 15707 कटियार से अमृत सर,
गाड़ी संख्या 14673 जय नगर से अृमतसर,
गाड़ी संख्या 14674 अमृत सर से जयनगर 2 मार्च अपने गत्वय की ओर जाएगी। गाड़ी संख्या 22532 मथूरा छपरा सुपर फास्ट 0 3 मार्च का अपने रूट से चलेगी।
गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ 08 मार्च से रूट पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ को जाने वाली 10 मार्च से अपने रूट पर चलेगी ।
गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर से कटियार 05 मार्च से अपने रूट पर चलेगी।
निजी संवादाता ..
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई