September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग-168 मे नमस्ते बिल्डिंग का विकासक नरेश अग्रवाल द्वारा किए जा रहे तीन मंजिला धोखादायक आरसीसी अवैध निर्माण की मनपा क्यों कर रहा अनदेखी..??

मुंबई : (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 कार्यक्षेत्र नमस्ते बिल्डिंग भाभा हॉस्पिटल के सामने ए,एच वाडिया मार्ग रॉयल वाच शॉप के बगल मे नियम कायदों को ताक पर रख टेरेबल नोटीस के आड़ मे बिना किसी मानक के भ्र्ष्टाचार के बलबूते धोखादायक अनधिकृत आरसीसी तीन मंजिला धोखादायक इमारत के नवनिर्माण को दिया जा रहा अंजाम…!! एल विभाग मनपा अधिकारी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ,सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे हैं बेख़बर..?? या फिर भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट कर बने हैं मूकदर्शक..?? उक्त अवैध निर्माण को नरेश अग्रवाल की अहम भूमिका है किंतु मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे की क्या मजाल की वह नरेश अग्रवाल द्वारा किए जा रहे तीन मंजिला आरसीसी धोखादायक अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई कर सके।क्योंकि यह सब अधिकारी भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटकर एहसान तले दबे हुए हैं..?? जिसके चलते नरेश अग्रवाल डंके की चोट पर अवैध निर्माण को अंजाम दे रहा है.?? फिलहाल देखना यह होगा कि भाभा हॉस्पिटल के पास नमस्ते बिल्डिंग का दो महिने से सुरू किए गए अवैध नवनिर्माण पर मनपा का हथोड़ा चलता है..या फिर जिम्मेदार सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटकर मूकदर्शक ही बने रहेंगे..??और नरेश अग्रवाल जैसे लोगों को पर्यावरण का विनाश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे..??क्योंकि क्षेत्र में जितना अधिक अवैध निर्माण होगा उतना ही भ्र्ष्टाचार की मलाई का वजन बढ़ेगा..??