February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना पुनीत कार्य : साकेत मिश्रा

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के श्री धर्मराज कुमार ज्योति त्रिपाठी इण्टर कॉलेज, शाहपुर कठोतिया परिसर में गुरुवार कोआयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने कहा कि जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए मदद करना पुनीत कार्य है।
इस दौरान हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया गया। इसके अपना दल (एस) के जिला महा सचिव बंटी शर्मा रवि ने सेवा, सहयोग, समर्पण के पर्याय भैया साकेत मिश्रा को उनके क्षेत्रीय विकास निधि से हुए विकास कार्यों से संबंधित स्मृति पत्रक भेंट किया साथ ही एमएलसी श्री मिश्र ने विकास कार्यों से संबंधित स्वहस्ताक्षरित प्रति संस्मरण हेतु श्री शर्मा को प्रदान किया।
इस अवसर पर हजारों क्षेत्रीय जन व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।