गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एम एम हेल्थ क्लीनिक का उद्धघाटन पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी, प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अतिथि गण द्वारा किया गया। जहां बड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ जॉच केन्द्र पर मौजूद रही। मुख्य अतिथि गण द्वारा डॉ इरफान खान की प्रशंसा करते हुए कहा की इस दौर मे डॉ इरफान खान का परिवार सेवा कार्य कर रहा है ये सराहनीय है ग़रीब इलाकों मे निःशुल्क जांच शिविर आयोजित कर समाज कल्याण मे सेवा है। वही डॉ इरफान खान के परिवार के लोग सभी डॉक्टर है सर्जन डॉ ए एच खुसरू, एमबीबीएस ह्रदय छाती शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ ए एच खान, स्त्री प्रसूति बाझपन रोग विशेषज्ञ डॉ नूरी सुल्ताना सेवा मे शामिल है।
ऐसे डॉ परिवार की सारहाना करते हुए बधाई दी गई।
इस मौके पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट उत्तर प्रदेश की महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष मीनू गोयल, प्रदेश प्रवक्ता ई मिन्नत गोरखपुरी, मण्डल अध्यक्ष स्वामी चरण शाही, हाफिज मुजीबुर्रहमान, गोविन्द मिश्रा,जिलाध्यक्ष अभय पाल सिंह, कमर कुरैशी राजू, फरहत, समीरा, आसिया अंसारी, आतिफ, परवेज, शुभम खरे, अंकित श्रीवास्तव, नितेश आदि मौजूद रहे।
More Stories
युवक पर जान लेवा हमला
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम
तलवार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार