
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
हाल ही मे घाटकोपर में 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के शाखा क्रमांक 123 की ओर से यह सम्मान समारोह उपविभाग प्रमुख सुनील मोरे, पूर्व नगरसेविका स्नेहल मोरे की अध्यक्षता में शिवसेना प्रमुख उद्घव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया. इस समारोह में गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं सम्मान किया गया। विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, युवा सेना कार्यकारी सदस्य राजोल पाटिल, संयोजक दत्तात्रय निकम, आयोजक युवराज सालेकर, शिवाजी शेवाले, प्रकाश भेकरे, शाखा आयोजक प्रतीक्षा पवार, उपविभाग संघटिका कमल चिंचपुरे,उपविभाग प्रमुख सुनील मोरे इस अवसर पर उपस्थित थे।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण