November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोर्ट स्टे आदेश के बाद भी अंदर ही अंदर चल रहा दो मंजिला अवैध गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण

विभागीय सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे स्टे के आड़ मे दे रहे भूमाफिया हनिफ अजमेरी को संरक्षण

अजय उपाध्याय की रिपोर्ट

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 168 के क्षेत्र में असामाजिक तत्व भूमाफिया हनिफ अजमेरी के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे न्यायालय के आदेशों को भी खुलेआम ठेंगा दिखा रहे हैं। यहां के वार्ड क्रमांक 168 सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल एलबीएस मार्ग पर जिल्हाधिकारी शासकीय भूमि व गटर नाले के भूमी पर जबरन कब्जा कर लिया है। यह वहां करीब 15000 वर्गफिट फिट मे अंदर ही अंदर पत्रे के आड़ मे दो मंजिला 40 से 80 रूम के अवैध रूप से अनिवासी लाजिंग बोर्डिंग का निर्माण का कार्य धड़ल्ले से कर रहा हैं।

विभागीय सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे का कहना है कि इस अनधिकृत नवनिर्माण पर टेम्प्रेरी स्टे कॉप्स प्राप्त है फिर भी इस मामले में न्यायालय के स्टे आदेश के बावजूद यथास्थिती होनी चाहीए फिर भी निर्माण कार्य चल रहा है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त भूमी (भुखंड)जिल्हाधिकारी शासकीय भुखंड है उसके बावजुद हनिफ अजमेरी बीएमसी को मैनेज कर मनपा के महसूल को डूबाकर जबरन गेस्ट हाऊस का निर्माण कर रहा हैं। जिसकी शिकायत जिल्हाधिकारी समेत एल विभाग मनपा में कई शिकायतकर्ताओ द्वारा शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इसलीए मैं स्वयं भी एल विभाग मनपा मे आरटीआई के तहत कोर्ट स्टे आदेश जारी का सिटी सिव्हिल सूट संख्या सहीत सभी दस्तावेजों की मांग किया हु मगर सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे व भूमाफिया हनिफ अजमेरी का आपसी सांठगांठ के चलते करीब चार महिने से कोई भी दस्तावेज मुझे दिया गया नहीं है और वहीं भूमाफिया हनिफ अजमेरी द्वारा बेखौफ होकर नि:शक्त शासकीय भूमि पर अवैध अनिवासी लौजिंग बोर्डिंग का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
स्थानिक शिकायतकर्ताओ द्वारा बीएमसी मे इतने शिकायत के बाद भी अब तक कारवाई हुई नही है जो की एक अतिचिंतनीय विषय बना हुआ है।