
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के यूपी बिहार बार्डर सीमा पर स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने स्थानीय थाने में अपने भगिनी के साथ उसके घर छोड़ने जाते समय जो उसके बगल का गांव है। बीच रास्ते में पीछे से आए एक ज्ञात सहित चार अज्ञात मनबढ़ों के द्वारा भद्दी भद्दी कमेंट कर फब्तियां कसने एवं खुद की भगिनी संग छेड़खानी कर युवक को गंभीर रूप से मारपीट कर बेल्ट इत्यादि से पिटाई आदि कर घायल करने सहित इसकी कहीं चर्चा करने मात्र पर जान से मारने की धमकी इत्यादि दिए जाने के आरोप अपने दिए तहरीर में लगाए हैं। एवं उक्त का जिक्र कर आवश्यक कार्यवाही की मांग स्थानीय पुलिस प्रशासन से किया है। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी बनकटा नवीन चौधरी ने बताया कि ऐसे मामलों की चांच कर प्रकरण सही पाए जाने पर अराजक लोगों के विरुद्ध सख्त कानून सम्मत एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी एवं दोषियों में कानून का भय हो इस प्रकार का कानून सम्मत कार्यवाही सरकार के मनसा के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख