September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनमोहक झांकियां देखने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महिला प्रभारी के नियुक्ति पर वन्दना शर्मा ने श्री कृष्ण राधा चित्र भेंट कर की सराहना

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज थाना परिसर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां इस अवसर पर लखीमपुर के उमेश ग्रुप के कलाकारों द्वारा बड़ी ही भक्ति से मनमोहक एवं आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई तथा थाना परिसर में स्थित श्री राम जानकी मन्दिर को बड़े ही मनमोहन तारिके से फुल मालों से सजाया गया और मन्दिर में श्री कृष्ण भगवान की पालकी सजाई गई तथा वेद मंत्र द्वारा श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव थाना प्रभारी सीला यादव ने पूजा अर्चना के साथ मनाया। जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लखीमपुर के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण, बृज की होली, जैसे संगीत मय झांकीयो की प्रस्तुति किया और थाना परिसर को बड़े ही धूमधाम के साथ सजाया गया तथा भगवान श्री कृष्ण राधा नाम की रंगोली बनाई गई और महोत्सव में आयें हुए अतिथियों को जलपान व भोजन कराया गया वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मनमोहक भक्ति मय संगीत पर झांकियां देखकर भक्त बड़े हर्षित और आनंदित हुए, लोगों ने बड़े ही उमंग के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय कारा लगाया और महोत्सव देखने आए लोगों ने थाना परिसर में मन्दिर की सजावट पर सराहना किया और कहा कि अबकी बार थाना परिसर में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव देखने को मिला है। महोत्सव के मुख्य अतिथि नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न कुमार सिंह एवं विष्टि अतिथि नवाबगंज ब्लाक के प्रमुख जय प्रकाश सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल रहे। महोत्सव के दौरान थाना प्रभारी सीला यादव को श्री कृष्ण राधा का चित्र भेंट कर वन्दना शर्मा ने स्वगत और अभिनंदन करते हुऐ कहा कि नवाबगंज थाना में पहली बार एक नारी शक्ति के रूप में महिला प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने नियुक्ति किया है इस के लिये पुलिस अधीक्षक को मैं धन्यवाद ब्यक्त करतीं हूं तथा थाना क्षेत्र में अब महिलाओं के अपराध एवं जागरूकता पर एक नई उम्मीद जगी है। वहीं झांकियो के प्रस्तुति कलाकारों के उपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जहां कलाकारों की भक्ति संगीत मय कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालु झूम उठे और पूरा पंडाल के भक्त कृष्णमय में आनंद मय हो गये, इस महोत्सव अवसर पर थाना प्रभारी सीला यादव यातायात प्रभारी मिथलेश कुमार राय उपनिरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल, जितेन्द्र वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, भोला याद, संदीप गौड़, चुन्नु कुमार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, स्वतंत्र विक्रम सिंह, जितेन्द्र राज सिंह, अजय कुमार यादव, संदीप कुमार, अंगद यादव, राजकुमार,समेत महिला पुलिसकर्मी एवं भक्त जनों में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, पिंटू गुप्ता, बेचेलाल जायसवाल, अतुल सिंह, प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्मस खा, जुनेद अंसारी, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय सिंह, सहित थाना स्टॉफ व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।