बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रेवती पुलिस रविवार की सायं उच्चाधिकारियो के निर्देश पर सहतवार – रेवती मुख्य मार्ग पर घंटो वाहनो की विशेष चेंकिन अभियान चलाया।एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि यह चेकिंन मादक पदार्थो व अवैध असलहो की तस्करी तथा गैर जनपदिय व गैर प्रान्तीय बड़े अपराधियो के धड़ पकड़ के लिए किया जा रहा है।हालाकि इस चेकिंन में कोई सफलता हाथ नही लगी।बेशक वगैर कागजात वाले बाइक चालको को पुलिस के हटने का इंतजार घंटो करना पड़ा।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव