बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया बाजार तरकुलवा मेन मार्ग पर पगरा के समीप ट्रक की टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया।वही बोलेरो में सवार लोग बाल बाल बचे।दोनों गाड़ियों के टक्कर में बंजरिया बाजार तरकुलवा मेन मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया बाजार टोला पोखर भिंडा गांव निवासी सनौवर खान पुत्र हुसैन मंगलवार को अपने बोलेरो से लड़की को इलाज कराने के लिए कसया जा रहे थे।अभी वह बंजरिया बाजार तरकुलवा मेन मार्ग पर पगरा गांव के समीप पहुंचे थे।की उसी दौरान तरकुलवा के तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वही उसमें सवार लोग बाल बाल बचे।जबकि चालक को हल्की चोट आई।घटना में मेन मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने ट्रक चालक समेत गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने लाई।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज