भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
यह बड़ा हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आघाव ग्राम पंचायत से सामने आया है। जो कि घटना को अंजाम देने वाला मुस्लिम युवक ग्राम अतर सहवा, पोस्ट उसरी, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ का मूल निवासी है।पुष्टि वहां के ग्राम प्रधान द्वारा की गई है। इस अनोखे घटना में स्थानीय लोगों का कहना है नथुनी गौड़ बिरादरी के खोए बेटे सुभाष के जगह यह युवक सुभाष बन ले लिया। एक गिरोह के क्षेत्र में कई साथीयों सहित घूम रहे लोगों द्वारा सनातन धर्म हिन्दू जनमानस के आस्था को योगी का रूप धारण कर योगी रूप में रेकी कर खिलवाड़ करते रहे हैं दस रोज तक यह युवक सुभाष बन घर में रहा ।मजहब विशेष के लोग हिन्दू परिवार के इस करीब 12 वर्ष से लापता युवक के घर में जवान बेटी एवं पत्नी को अपना पत्नी एवं बेटी बता कर हिन्दू परिवार के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया बकायदा दस रोज तक एक पति एवं जवान बेटी का पिता बन कर हिन्दू परिवार में मजे से आराम फरमाता रहा साथ ही यह सब करने से पूर्व में ही इसके गैंग के अन्य सदस्यों ने पूरे गांव के लोगों के नाम एवं घर के लोकेशन इसे रटाए थे। जो कि इस बीच गांव में जिधर गया बताने लगता यह फला का घर है जो कि बिलकुल सटीक बता विश्वाश भी हासिल कर लिया। वहीं इसकी पोल खोलने में लगे स्थानीय पत्रकार द्वारा फेसबुक एवं यूटयूब के जरिए बहुरुपिए के पहचान की मुहिम चला दी गई परिणाम रहा कि फर्जी योगी बन कर गिरोह सहित हिन्दू गांव की रेकी कर गांव में दूसरे की पत्नी को अपना बताने एवं जवान बेटी को अपना बेटी होने का दावा करने की पोल ।इसके मूल गांव के ग्राम प्रधान ने ही बीडीओ काल के जरिए दरवाजे पर जमी भीड़ के सामने ही इसके असली पिता से बात कराकर खोल दी तब ग्रामीणों द्वारा इसकी पहचान जानने के लिए इसके खतने को चेक किए जाने/देखने की बात रक्खा गया जिस के बाद खुद का भेद खुलते देख खुद को मुस्लिम होने की जानकारी देते हुए स्वेच्छा से अपने गुप्त पार्ट युवक द्वारा दिखाई दी गई तब जा कर कहीं हिन्दू परिवार के लोगों ने इसे स्थानीय थाने पर भेजने की इच्छा जाहिर की।इस बीच ही पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा अज्ञात मुस्लिम युवक के हिन्दू परिवार में धोखा से रह रहे होने एवं मौके पर स्थानीय ग्राम प्रधान कोटेदार समाज सेवी बादल सिंह, पत्रकार सत्यम पांडेय,सत्यप्रकाश शर्मा, वीर बहादुर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सहित सैकड़ों लोगों के भीड़ के जूटे होने के बारे में थाना प्रभारी बनकटा संतोष कुमार सिंह को सूचना दी गई तत्काल बाद हल्का दरोगा राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराही मौके पर पहुंच कर एक बड़ी अनहोनी घटना का शिकार होने से पहले ही एक हिन्दू परिवार को बचा लिया गया आगे पुलिस पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही की बात कही गई है। वहीं इस घटना के बाद से ही देवरिया जिले सहित पूरे भाटपार रानी तहसील एवं बनकटा थाना क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य बिहार के भी हिन्दू जन मानस सदमे में हैं।
More Stories
उप स्वास्थ्य केंद्र की गिरी छहर दिवाले अराजक तत्वों के लिए वरदान बनी
गौशाला में रह रहे बेजुबान मवेशियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
खराब हैंडपंप से लोगों को हो रही दिक्कत