
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l छपरा बिहार से गुरुवार की रात छठ पर्व पर बिक्री के लिए पूजा सामग्री और फल रेवती लाते समय सोनबरसा जीन बाबा के पास टेपू पलटने से अमरजीत तुरहा का डेढ़ वर्षीय बेटे कृष्णा की मौत हो गयी तथा चार लोग चोटिल हो गए।
बताया जाता है कि इस मुहल्ले के लोग बाजार में फल बेचने का कार्य करते है।छठ पर्व के लिए फल खरीदने गुरुवार के दिन छपरा बिहार गए थे।वापस आते समय रात 1 बजे सोनबरस जीन बाबा के पास असंतुलित होकर टेंपू पलट गयी।फलस्वरुप मां गंगजली की गोद में सो रहे कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि ललन की 19 वर्षीय पुत्री किरन के कमर की हड्डी टूटने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।इस घटना में मृतक की मां 40 वर्षीय गंगजली,पिता 45 वर्षीय अमरजीत के अलावे 60 वर्षीय राधिका को भी चोटे लगी है।इस हृदय विदारक घटना के बाद बस्ती में शुक्रवार के दिन मातम का माहौल रहा।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न