
झांसी (राष्ट्र की परम्परा ) गुरुवार को एनसीआरएमयू के मण्डल कार्यालय में रनिंग एवं इंजीनियरिंग विभाग से एनसीआरएस को छोड़कर कई युवा साथियो के साथ एनसीआरएमयू की कार्यशेली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की और मण्डल सचिव अमर सिंह यादव की उपस्थिति में एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की ।
मण्डल सचिव अमर सिंह यादव ने सभी साथियों को सदस्यता कार्ड के साथ माला पहनाकर स्वागत किया ।
सभा मे उपस्थित जीतराम मीना, प्रवीण कुमार , संजीव कुमार,चेतराम मीना, रजनीश कुमार निर्मल सिंह(मंडल उपाध्यक्ष), सुनील पाल(मंडल उपाध्यक्ष),डी के खरे(पूर्व मंडल अध्यक्ष) , अजय सिंह यादव(पूर्व सहा महामंत्री), सुनील पुरोहित (मंडल मिडिया प्रभारी), (शाखा सचिव)संजीव कुमार, दीपक शिंदे ,बृजमोहन सिंह, रोहित शर्मा ,राजेंद्र कुमार,उषा , अभिनाश कुशवाहा, सक्रीय सदस्य मयंक कुमार, आदि मौके पर उपस्थित रहे ।
More Stories
ATS की कार्रवाई से खुला लव जिहाद और धर्मांतरण रैकेट का राज
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट में थी तलाश
खेलों इण्डिया यूथ गेम्स का होगा आयोजन