
पचोरा/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)l आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पचोरा भड़गांव क्षेत्र के विधायक किशोर अप्पा पाटील के आवास पर उनकी माताजी स्वर्गीय नर्मदा बाई पाटिल को श्रद्धांजलि देने, आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संपर्क प्रमुख आबा साहब सूर्यवंशी, मराठवाड़ा विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर अप्पा बाघ सहित कई पदाधिकारी पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने स्वर्गीय नर्मदा बाई पाटिल के चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । और स्वर्गीय आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर विधायक किशोर अप्पा पाटील के भाई राजेंद्र पाटील भी उपस्थित रहे।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण