महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के परसा मलिक थाना अंतर्गत जमुहानी चौराहे पर शिक्षा जगत से जुड़ा एक शर्मनाक घटना दिखाई देता नजर आया। जिला प्रशासन के लिए निंदनीय है।इस घटना को देखकर आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गर्म है।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार परसा मलिक थाना क्षेत्र के जमुहानी चौराहे पर सरकारी विद्यालय के बच्चे स्कूल ड्रेस मे सरकारी देशी शराब के दुकान पर शराब की पेटी उतरवाते नजर आयें। वहा पर स्थित दुकान के मालिक व मुनीब के सह पर यह कारनामे देखने को मिला।इस कारनामे को देख किसी व्यक्ति ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।अब प्रश्न यह उठ रहा है कि ऐसे जगहों पर स्कूल ड्रेस मे बच्चों से ऐसा कार्य कराना क्या सही है ।ऐसे लोगो पर कार्यवाही होती है या फिलहाल इसे ठंडे बस्ती में डाल दिया जाता है। आस-पास के लोगों में रोज व्याप्त है उनका कहना है कि जिन हाथों में कॉपी और कलम होनी चाहिए उन्ही छोटे-छोटे हाथों से शराब की पेटी उतरवाया जा रहा है। आखिर उन बच्चों के जेहन में क्या असर पड़ेगा। एक तरफ सरकार शराब पीना दंडनीय अपराध है का जोर-शोर प्रचार-प्रसार कर रही है वहीं ऐसे लोगों का कुकृत्य फल- फूल रहा है।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा