July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बस स्टेशन चौराहे पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
स्वर्गीय मुलायम सिंह के तेरही के अवसर पर बस स्टेशन चौराहा सिकंदरपुर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मुलायम सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का गुणगान किया। वही क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने उनके नाम पर सिकंदरपुर चौराहे पर एक गेट लगवाने का घोषणा किया।वहीं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा स्थानीय लोगों से अपील किया गया,कि परसोत्तम पट्टी चट्टी पर मुलायम सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाए ।स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्होंने खरीद पुरषोत्तम पट्टी काजीपुर और अगल-बगल के गांव के लोगों से अपील किया, कि मुलायम सिंह की प्रतिमा परसोत्तम पति चौराहे पर स्थापित किया जाए जिसमें आप लोगों का सहयोग होगा ।और मैं भी सहयोग करूंगा वही सिवान कला गांव के प्रधान व आदर्श इंटर कॉलेज सिवान कला के प्रांगण में मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाने का घोषणा किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान पाठक पूर्व दीनानाथ चौधरी पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर श्री राम चौधरी भोला सिंह आनंद मोहन सिंह अनंत मिश्रा मदन राय,ओम प्रकाश यादव विषम यादव ,पुन्नू राय ,वीर बहादुर वर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदू चौहान और संचालन रामजी यादव ने किया