संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम बसेवाराय तहसील हरैया जनपद बस्ती में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा-6 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) तथा कक्षा-09 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र (ऑफलाइन) बस्ती मण्डल के आवर्त जनपदों यथा बस्ती, संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर हेतु आमंत्रित किये जाते है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05ः00 बजे तक दिनांक 23 दिसंबर 2024 से दिनांक 25 जनवरी 2025 तक जनपद संतकबीरनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय तथा कार्यालय अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय बस्ती से प्राप्त किये जा सकते है अथवा जनपद संतकबीरनगर के एन०आई०सी० की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 01मई 2025 की सायं 05ः00 बजे तक श्रम विभाग के कार्यालय में जमा किया जायेगा। कोविड के कारण अनाथ बच्चे संबंधित जिला प्रोवेशन कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे। आवेदन किये जाने हेतु पात्रता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि श्रमिक के बच्चे के लिए ऐसे अद्यतनीकृत रूप में विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30 नवम्बर 2024 को कम से कम 03 वर्ष उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो। ऐसे पंजीकृत श्रमिक के प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन बस्ती मण्डल के आवर्त जनपदों में होना चाहिए। अनाथ बच्चे के लिएः कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे। कक्षा-06 के प्रवेश के लिये अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2013 से पहले तथा 31 जुलाई 2015 के बाद की नही होनी चाहिये। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारो पर लागू होगा। कक्षा-09 के प्रवेश के लिये अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2010 से पहले तथा 31 जुलाई 2015 के बाद की नही होनी चाहिये। यह नियम सभी श्रेणी के उम्मीदवारो पर लागू होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा की तिथि 16 फरवरी 2025, रविवार निर्धारित है तथा संशोधनोपरांत आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 01फरवरी 2025 सायं 05ः00 बजे तक है।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र