बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ठंडक दस्तक देते ही पयागपुर के ग्राम पंचायत सेवढा पंचायत भवन में गरीबों में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया
जिसमें डायट प्राचार्य दिनेश कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल शिवपाल व ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा की तरफ से गांव के केदारनाथ नईका केतकी शिव शंकर जगराम चमेला आदि पात्र गरीब लाभार्थियों को कंबल देकर ठंडक से बचाव के उपाय किए गए
ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा ने बताया कि शासन की मसा है कि गरीबों को ठंडक से बचाव के लिए कंबल दिया जाए तथा गरीब पात्र व्यक्तियों को सरकारी लाभ मिल सके इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिओम आदित्य विद्यार्थी पंचायत मित्र राजेश कुमार सहित गांव के तमाम अन्य लोग मौजूद रहे
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक