लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। हिंदू समाज पार्टी के अथक प्रयत्नो से लखनऊ मे 13 वर्ष की नाबालिक हिंदू यादव परिवार की लड़की को विशेष संप्रदाय का लडका आमिर भगाकर ले गया था हमेशा हिंदू हित के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले गौरव गोस्वामी , हिंदू समाज पार्टी की लगातार पैरवी के बाद और समस्त हिंदू भाईओ के सहयोग से लड़की बरामद हुई और हिंदू समाज पार्टी ने लखनऊ पुलिस प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया है क्योकी लखनऊ पुलीस के सहयोग से एक नाबालिक लड़की का भविष्य खराब होने से बच गया और आरोपी आमिर गिरफ्तार हुआ और जेल भेज दिया गया है। बता दे इस विषय को लखनऊ का चर्चित दैनिक अखबार दैनिक राष्ट्र की परम्परा ने अपने समाचार पत्र मे प्रमुख्ता से प्रकाशित भी किया था और यह प्रकरण नाका पुलीस थाने हिंडोला का था जो की काफी समय से सुर्खियो मे था।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती