
देवरिया जिले में स्थित भाटपार रानी तहसील क्षेत्र का जगन चक है मूल पैतृक ग्राम:देवरिया जिले का नाम हुआ रोशन
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम जगन चक के मूल निवाशी एवं दुबे स्टेट परिवार के रूप में समाज में विख्यात तथा समाज सेवी एवं मुंबई महाराष्ट्र में रियल एस्टेट कारोबार करने कारोबारी दुबे स्टेट परिवार की बहु द्वारा गत शनिवार को आए महाराष्ट्र (मुंबई) विधान सभा चुनाव परिणाम 2024 में वसई विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव में उतारे गए प्रत्याशी के रूप अपनी मजबूत पकड़ एवं समाज सेवा के जरिए परिवार द्वारा कई पीढ़ी से वहां किए गए समाज सेवा के कारण चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में कर चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है। वहीं महाराष्ट के विधान सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में श्रीमति स्नेहा दुबे को वहां की दलित पिछड़ी जनता ने भी खूब आशीर्वाद दे कर विगत करीब तीस वर्ष पुराने वहां के इतिहास को पलट कर यह चुनाव परिणाम भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उन्हें जीत दर्ज करा कर उन्हें अपनी अनंत स्नेह प्रदान किए हैं। जिसको लेकर दुबे स्टेट परिवार के पैतृक जिले उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित जगन चक ग्राम परिवार से जुड़े समाजसेवी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम जिले एवं क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह एवं हर्ष के माहौल में पैतृक ग्राम में स्थित दरवाजे पर भी लोगों में हर्ष व्याप्त है और बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले लोगों आज दिन भर तांता लगा रहा है। जिसमें तमाम जन प्रतिनिधि समाज सेवी सहित जगन चक ग्राम में पहुंचे लोगों ने अमित दुबे को इस भारी जीत की अनंत बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं जहां क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है व्याप्त है।इस मौके पर उनके पैतृक ग्राम पर मौजूद परिवार के सदस्य अनिल दुबे आदि से मिल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष श्री ह्रदय लाल शर्मा, मंडल महामंत्री गुड्डू गोस्वामी, सेक्टर संयोजक धनेश कुशवाहा, सुरजन साह, संभ्रांत एवं गणमान्य लोगों में गिरधारी सिंह पूर्व ग्राम प्रधान अहिरौली बघेल, प्रतीक सिंह बघेल, मनोज सिंह बघेल, पत्रकार बृजेश मिश्र,बृजेश सिंह बघेल,सहित क्षेत्र की जनता ने इस जीत पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’