
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।श्री गणेश पूजन महोत्सव श्री सोमनाथ मंदिर से श्री गणेश जी महाराज की दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें पूरे बाजार में भारी संख्या में भक्तजनों ने नाचते झूमते गाते और भगवान गणेश की जयकारों से पूरा कस्बा गूंज उठा और श्रद्धालु आनंद विभोर हो गए जिसमें मंहत जितेन्द्र वन की अगुवाई में पूरे कार्यक्रम की देखरेख की गई जिसमें योगेन्द्र वन, नीरज यदुवंशी,अमरेंद्र जायसवाल, छोटू पाण्डेय, आनंद जायसवाल,योगेन्द्र जायसवाल,रमेश कौशल,राजेश,रामजी,भोलेनाथ मोदनवाल,सन्तोष मोदनवाल, रवि अग्रहरी,सोनू,अभय मोदनवाल आदि भारी संख्या में इस आनंदमय पल के साक्षी बने।