Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल बस ड्राइवर को पास न देना पड़ा भारी खूब चला...

स्कूल बस ड्राइवर को पास न देना पड़ा भारी खूब चला डंडा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चो को लेकर स्कूल बस प्यासी के तरफ जा रही थी मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस अभी भरौली कोइलाड तक पहुंची थी की तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने ड्राइवर से पास मांग लेकिन रोड सकरा होने के कारण ड्राइवर ने पास नही दिया जिससे नाराज दो युवकों ने किसी तरह गाड़ी से आगे जाकर गाड़ी को जबरन रोका और ड्राइवर के साथ मार पीट करने लगे बस में बच्चो को चोट न लगे इस लिए ड्राइवर बस से नीचे उत्तर गया जिसके बाद दो युवकों ने लाठी डंडा उठा लिया और ड्राइवर और कंडक्टर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे ।

यह पूरा प्रकरण कुछ समय तक चला जबतक ड्राइवर बेसुध हो कर गिर नही गया ड्राइवर के बेसुध होने के बाद दोनो लोग वहा से फरार हो गए इस घटना को सूचना स्कूल के बच्चो ने प्रिंसिपल को दी आनन फानन में प्रिंसिपल ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस के मौजूदगी में ड्राइवर का इलाज चल रहा है । इस इस पूरे प्रकरण का वीडियो किसी ने बना लिया अब वीडियो वायरल हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments